Faridabad/Alive News : तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी एवं किड्स गार्डन प्ले स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्हे छात्र राधा-कृष्ण बनकर आये। इस मौके पर नन्हे-मुन्हे छात्रों ने श्री कृष्ण जन्म, कृष्ण-सुदामा मिलन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इसके अलावा छात्रों ने राधा-कृष्ण पर आधारित गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी ने विद्यालय छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि श्री कृष्ण भगवान ने श्रीमद् भागवत में जनमानस की भलाई के लिए एक ही संदेश दिया कि हम कर्मशील रहें। उन्होंने छात्रों से कहा कि एक छात्र का कर्म है कि वह पढ़ाई करे। इस मौके पर माहेश्वरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले नन्हे-मुन्हे छात्रों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं किड्स गार्डन प्ले स्कूल में स्कूल की इंचार्ज रीना वर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया।