January 20, 2025

जनता दल ने मनाई छत्रपति शिवाजी की 383वीं जयंती

Faridabad/Alive News : जनता दल यूनाइटेड ने छत्रपति शिवाजी की 383वीं जयंती मनाई। शिवाजी धार्मिक विचारधारा मान्यता के धनी थे, सभी धर्मों का आदर करते थे।

इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष युवा सचिन तंवर ने कहा कि शिवाजी एक महान हिंदू रक्षक थे। उन्होंने ही गुरिल्ला युद्ध के लिए अपनी सेना तैयार की।

छत्रपति शिवाजी एक साहसी वीर योद्धा थे। इस जयंती पर प्रमुख रूप से मनोज पटेल, एस. एन. सिंह, विनोद सिंह, धर्मेंद्र पटेल, राम बिहारी, सरदार मंजीत सिंह, कृष्णजीत, रवि कोचर आदि लोग मौजूद थे।