January 3, 2025

जन कल्याण सेवा संगठन ने नवरात्र के प्रथम दिन किया भंडारे का आयोजन

Faridabad/Alive News : नवरात्रों के शुभ अवसर पर जन कल्याण सेवा संगठन द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया। आगामी 9 दिनों में लगातार अलग-अलग स्थानों पर भंडारे लगाए जाएगें, ताकि जरूरतमंदों को इसका फायदा मिल सकें।

संगठन के प्रधान राजकुमार मामोरिया ने कहा कि जन कल्याण के सभी सदस्य लोगों में स्वच्छता का अलख जगाने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है। हमारे देश की जनसंख्या का काफी हिस्सा गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहा है जिनको जरूरतमंद चीजों का अभाव है इसलिए यह नेक कार्य निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। श्री मामोरिया ने कहा समाज के सभी सेवादारों एवं सामाजिक लोगों को गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पराशर, अशोक कुमार मामोरिया, प्रवीन कुमार, मनीष शर्मा, पवन रावत, दीपक पंडित, प्रदीप कुमार मामोरिया, राहुल मामोरिया, गुलशन कथूरिया, मयंक मामोरिया, सौरव पाल, आदर्श मिश्रा, नीरज गोयल, दिनेश मिश्रा, गणेश शर्मा, सत्येंद्र कुमार, सोनू प्रजापति, अनिल कुमार, राजकुमार मिश्रा, खुशबू रावत, नीरज भाटी, जगत भाटी लक्ष्मण रावत, अनित ठाकुर, रंजन कुशवाहा, अरुण राघव, रविकांत, प्रवीण शर्मा, राहुल रावत, प्रवीण प्रजापति, बाली, सुनील मौर्या, शेख मोहम्मद, इरफान शेख, फकीर मोहम्मद, साहिल खान, फिरोज खान का प्रधान राजकुमार मामोरिया ने आभार जताया।