New Delhi/Alive News: पूरे भारत में हर साल आज यानी 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे का कारण देशवासियों के लिए स्वास्थय सेवा को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही देश के लोगों को जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूक करना है। इस बार जन औषधि दिवस नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया है।
आज के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर बजे जन औषधि के लाभार्थियों के साथ-साथ जन औषधि केंद्र मालिकों से भी बातचीत करेंगे। पीएम ने ट्वीट करके लिखा है कि “आज दोपहर बजे जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, मैं जन औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिसने सस्ती दवाओं में क्रांति ला दी है।
सस्ते दाम में मिलती हैं दवाएं
आपको बता दें, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना साल 2015 में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित एक खास योजना है। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाइयां बाजार के दामों से कम रुपये में उपलब्ध कराती है। इस योजना के लिए सरकार ने कई सारे ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए हैं, जहां जेनरिक दवाइयां आसानी से उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसमें देश के करीब हर जिले को शामिल किया गया है।
एक हफ्ते चलता है जागरुकता अभियान
पूरे देश में एक मार्च से जन औषधि सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान हर वर्ग के लोगों को इन दवा और इनके दुकानों के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही इसकी जागरुकता को बढ़ाने का भी काम किया जाता है। इस एक हफ्ते में जन औषधि संकल्प यात्रा, जन औषधि बाल मित्र, जन औषधि जन जागरण अभियान, मातृ शक्ति सम्मान, आओ जन औषधि मित्र बनें और जन औषधि जनआरोग्य मेला जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
हर जिले में है दुकान
बता दें, इन दवाओं को न सिर्फ सस्ता किया गया है बल्कि लोगों तक इनकी पहुंच बनाने की भी पूरी कोशिश की गई है। आज पूरे देश में जन औषधि केंद्र के करीब 8600 स्टोर्स खुले हुए हैं। जहां पर महंगी दवाएं आपको आसानी से सस्ती कीमत पर मिल सकती है।