January 10, 2025

जैन विद्या मंदिर स्कूल का दसवीं क्लास का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Ballabhgarh/Alive News : बल्लबगढ़ जैन कॉलोनी, विद्या मंदिर हाई स्कूल दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा | विद्यालय के छात्र नवीन शर्मा ने 460(92%) अंक 500 में से लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया | मुस्कान, कुनाल सैनी, दिव्या राजपूत, आरती, अनीता 90 प्रतिशत तक अंक लेकर विद्यालय में दूसरा, तीसरा, चौथा स्थान प्राप्त किया | काजल, मेघा, नैन्सी, अंकित, अभिषेक, भावना, मनीष रंजन राधिका, महक, शाहीन, प्रेरणा, दीपांशु ने मेरिट में स्थान बनाया |

संस्था के प्रधान महेश जैन ने बच्चों, अभिभावकगण और स्टाफ को बधाई दी | बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की | विद्यालय की प्रधानाचार्य अवनी अरोड़ा ने विद्यालय के सर्वोच्चय परिणाम के लिए विद्यार्थियों ओर स्टाफ को हार्दिक बधाई दी |