January 23, 2025

रिटायरमेंट के 15 दिन पहले रिश्वत लेता गिरफ्तार हुआ आईटीआई प्रिंसिपल

Chandigarh/Alive News: राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने सोमवार को भिवानी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छापा मारकर 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आईटीआई के प्राचार्य अनिल कुमार यादव को रंगे हाथों पकड़ा है। प्राचार्य 15 दिन बाद ही विभाग से से निवृत्ति होने वाला था। वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारी नौकरी में बने रहने के लिए प्रतिमा प्रति कर्मचारी से दो हजार रुपए सुविधा शुल्क लेता था।

भाई से तंग आकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विकास कुमार ने शिकायत दी थी। स्टेटस विजिलेंस ब्यूरो हिसार के निरीक्षक अजीत गिल ने बताया कि अनिल यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 384 व 7 पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

28 को थी रिटायरमेंट
रिश्वत लेते पकड़े गए आईटीआई के प्राचार्य अनिल कुमार यादव की भिवानी आईटीआई प्राचार्य के तौर पर 28 फरवरी को सेना वृद्धि पर विदाई देने के लिए समारोह की तैयारी चल रही थी। निमंत्रण भी दिए जा रहे थे। इसी बीच कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों ने शोषण के खिलाफ आवाज उठाई तो राज्य चौकसी ब्यूरो ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की।