Faridabad/Alive News: शिक्षण संस्थानों की बसों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा और उनकी फिटनेस की भी जांच की जाएगी। यह जानकारी सचिव आरटीए मुनीश सहगल ने दी।
सचिव आरटीए मुनीश सहगल ने जारी प्रेस नोट में कहा कि जांच में स्कूल बसों की फिटनेस वैध नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की होगी और स्कूल वाहन भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक व परिजन चाहते हैं कि जैसा सुरक्षित माहौल उनके बच्चों को घर पर मिलता है वैसा ही सुरक्षित माहौल स्कूल में मिलें। अभिभावक अपने बच्चो को सुरक्षित माहौल में पढ़ाना चाहते हैं और वो भी चाहतें हैं कि अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहें। विद्यार्थियों को घर से स्कूल तक सुरक्षित ले जाना व लाना तथा स्कूल में सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए तय नियमों की पालना करनी होगी, अवहेलना पर माफी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि पूर्व होने उपरांत भी जिन स्कूल में सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मानकों व मापदंडों में कमी पाई जाती है तो जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने कहा कि 21 जनवरी (मंगलवार) से लगातार गहनता से जांच अभियान चलाया गया है जो फरवरी माह के अंत तक चलेगा और स्कूल बसों की जांच सड़क व स्कूल परिसर में पहुंचकर की जाएंगी। अभियान के लिए सभी स्कूल प्रबंधक से जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की गई है।