Chandigarh/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन कक्षा बारहवीं की एंटरप्रेन्योरशिप और कक्षा दसवीं की परीक्षा पेंटिंग, गुरंग, तमांग, शेरपा, कई लघु विषय की परीक्षा थी।
जिले से इन विषयों की पढ़ाई करने वाले करीब 200 के आसपास विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा दी। सीबीएसई की गाइड लाइन के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान स्कूल ड्रेस में ही जाना होगा। लेकिन परीक्षा केंद्रों पर इस दौरान अधिकतर बच्चे बगैर स्कूल ड्रेस यानी घर की यूनिफार्म में परीक्षा देने पहुंचे थे।
वही जिला कोऑर्डिनेटर के अनुसार परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को गाइडलाइन जारी की गई थी। जारी गाइडलाइन के अनुसार बिना ड्रेस के किसी भी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वही ओपन से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी को हल्के रंग के कपड़े पहनने की हिदायत दी गई है।