November 13, 2024

बल्लबगढ़ में विकास कार्य करवाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी:- कैबिनेट मंत्री

Ballabgarh/Alive News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कार्य करवाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी हुई लाइनें, ट्यूबवेल, आरसीसी रोङ, इन्टर लाकिगं टाइलों से बनाई गई पक्की गलियों, सिवरेज व्यव्स्था तथा पार्को के सौन्दर्य करण, एलईडी लाइटिंग सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र को करीब 1 करोड़ 92 लाख रुपये की धनराशि की लागत के 10 नए ट्यूबवेलो की सौगात दी है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रेल पार इलाके में घर घर पानी पहुंचाने के लिए लगाए जाने वाले 10 ट्यूबलो के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा किकरीब 1 करोड़ 92 लाख की लागत से ये ट्यूबवेल लगेंगे। ये ट्यूबवेल एफएमडीए द्वारा लगाए जा रहे हैं। इनमें 6 ट्यूबवेल मिर्जापुर में और 4 ट्यूबवेल गांव मोठुका के पास लगाए जाएंगे।

इन ट्यूबवेलो के मीठे पानी की सप्लाई यहां होगी
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इन ट्यूबवेलो के मीठे पानी की सप्लाई सेक्टर-22,सैक्टर- 23 और सैक्टर- 23 ए, सेक्टर -24, सैक्टर-25 व सैक्टर- 55 ,आजाद नगर, जनता कालोनी, संजय कालोनी और ऑटोपिन,ईस्ट इंडिया कालोनी, शिव कालोनी ,सुभाष नगर और मुजेसर सहित लाइन नंबर एक,दो और तीन से लगते हुए पूरे इलाके को मिलेगी। वहीं शाम 4:00 बजे प्रदेश के परिवहन मन्त्री पं मूलचन्द शर्मा ने सैक्टर- 62 चौंक पर शहीद छतरपति मार्ग के बोर्ड का उद्धघाटन भी किया।

ये महानुभाव रहे मौजूद
इस मोके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा,निर्वतमान पार्षद दीपक यादव, राकेश गुर्जर,लखन बेनीवाल, अनुराग गर्ग,ज्ञानेंद्र भारद्वाज,चिंकू पंडित,दिपांसु अरोड़ा,पीएल शर्मा,कुलदीप मथारु,अभिषेक दीक्षित एफएमडीए के एक्सईएन अंकित भारद्वाज,एसडीओ नवल सिंह सहित गणमान्य लोग मोजूद रहे।