March 26, 2025

ड्राप आउट विद्यार्थियों काे सरकारी स्कूलों में पहुंचाने की जिम्मेदारी गुरु जी की

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के राजकीय स्कूलाें में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। अध्यापक शहर के अलग -अलग क्षेत्र में जाकर विद्यार्थियों काे राजकीय स्कूलाें में दाखिला लेने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए जिला क्लस्टर स्तर पर टीमें बनाई जाएंगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रधानाचार्याे काे निर्देश दिए गए है। एक अप्रैल 2025 से जिले के 378 राजकीय और एक हजार से अधिक निजी स्कूलाें में सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है।

सभी राजकीय और एक हजार से अधिक निजी स्कूलाें में दाखिल प्रकिया शुरु हाे जाएगी। स्कूलाें में सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है। निदेशालय ने सभी राजकीय स्कूलाें से डयूल डेस्क, वाटर कूलर, पंखें और कंप्यूटर सहित अन्य जानकारी मांगी गई है।

क्लस्टर स्तर पर स्कूलाें में सुविधाओं काे बढ़ाया जाएगा। जिन स्कूलाें में विद्यार्थियों की संख्या कम और डयूल डेस्क भेज दिए जाएंगे। विद्यार्थियों काे दाखिला के साथ ही किताबें दी जाएंगी। ड्राप आउट काे फिर से सरकारी स्कूल पहुंचाना है। स्कूल अध्यापक घर-घर जाकर विद्यार्थियों काे दाखिला लेने के लिए जागरुक करेंगे। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का दाखिला अस्थाई रुप से किया जाएगा। दसवीं का परिणाम जारी हाेने के बाद स्थाई रुप से दाखिला दिया जाएगा।

दाखिल के लिए विद्यार्थियों काे शिक्षा निदेशालय की और से अतिरिक्त समय दिया जाएगा। राजकिय स्कूलाें में दाखिला बढ़ाने की जिम्मेदारी अध्यापकाें काे दी गई हैं। गत वर्षा के मूकाबले इस वर्ष राजकीय स्कूलाें में दाखिला बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ड्रापआउट विद्यार्थियों काे फिर स्कूल में दाखिला दिलाने की जिम्मेदारी अध्यापकाें काे दी गई है।

क्या कहना है शिक्षा अधिकारी का
शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रवेश उत्सव मनाने के आदेश दिए गए हैं। अध्यापक घर-घर जाकर सरकारी याेजनाओं की जानकारी देंगे। अध्यापकाें काे दाखिला बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। स्कूलाें की क्लस्टर स्तर पर सूची भी बनाई जा रही है। जिन स्कूलाें में कमियां हाेगी, उन्हें दूर किया जाएगा। विद्यार्थियों काे दाखिला के साथ ही किताब दी जाएंगी।
-अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी।