January 22, 2025

करोलबाग के होटल में IT विभाग का छापा, मिले 3.25 करोड़ के पुराने नोट

New Delhi/Alive News : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक विशेष सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम के साथ शहर के करोलबाग इलाके में होटल तक्ष इन में छापा मारा और वहां से 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक होटल के दो कमरों में 5 लोग रुके हुए थे जिनमें में अंसारी अबजर, फजल खान, अंसारी आफान मुंबई के हैं जबकि लड्डू राम और महावीर सिंह राजस्थान के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये पैसा मुंबई से आया है और वहीं के एक बड़े हवाला ऑपरेटर का है।

पकड़े गए लोगों का कहना है कि वो केवल पैसा लाने और ले जाने का काम करते है। अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह पैसा आगे कहां जाना थ।  क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। खास बात यह है जो 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट पकड़े गए हैं इनकी पैकिंग कुछ इस तरह के वायर और टेप से की गई थी कि यह एयरपोर्ट की एक्सरे मशीन की जांच से भी निकाल कर आ गए।