January 13, 2025

सत्संग सुनने से दूर होता है मानसिक विकार : संत मुनिराज

Faridabad/Alive News : एनएच पांच स्थित राधा सर्वेश्वर मंदिर के संस्थापक संत मुनिराज जी महाराज ने कहा है कि मानसिक विकार बढऩे से आज युवा अपने रास्ते से भटक कर अपराध की तरफ बढ़ रहे है। मानसिक विकार को दूर करने के लिए सत्संग सुनना जरूरी है। मुनिराज महाराज आगामी 19 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव की जानकारी देने के लिए मंदिर में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर संत मुनिराज महाराज ने कहा है कि अच्छे समाज की स्थापना और सुख शांति के लिए सत्संग का आयोजन बेहद जरूरी है।

सत्संग सुनने से व्यक्ति के मन से न केवल सभी तरह के विकार दूर होते है बल्कि इससे ह्दय भी निर्मल हो जाता है। बढ़ती भौतिकता के कारण युवाओं के मन में विकार बढ़ रहे है। जिसके कारण आज का युवा अपराध और अन्य गलत रास्तों की तरफ बढ़ रहा है। सत्संग से ही व्यक्ति कर्मशील और धर्मशील बनता है। कर्मशील और धर्मशील व्यक्ति ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी 19 मार्च से सामुदायिक भवन बौद्ध विहार पार्क नजदीक मुल्ला होटल, एनएच तीन, संजय कालोनी एनआईटी फरीदाबाद में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

19 मार्च को कार्यक्रम स्थल से क्लश यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम 25 मार्च तक चलेगा। अंतिम दिन भागवत सप्ताह के समापन के साथ साथ भव्य फूलो की होली का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध साधू संतों और विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। जो अपने विचार प्रकट करने के साथ श्रद्धालुओं को अपना आर्शीवाद भी देंगे।