January 23, 2025

क्या संक्रामक नहीं, सीजनल वायरस है कोरोना? जानिए WHO के इस दावे की सच्चाई

New Delhi/Alive News : भारत इस समय कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसके साथ ही लाखों लोग तेजी से इस वायरस से छुटकारा पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस एक महामारी के रूप में सामने आ रहा है। इसके साथ सोशल मीडिया में कोरोना और ब्लैक फंगस को लेकर कई अफवाहे फैली हुई है। जानिए कोरोना संबंधी हर सच्चाई।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,887 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक कोरोना के कुल 2,84,41,986 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 2,63,90,584 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि इस संक्रमण से अब तक 3,37,989 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना के कुल 17,13,413 एक्टिव मामले हैं। देशभर में अब तक कुल 22,10,43,693 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।

कैसे पहने डबल मास्क?
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचने के लिए जरूरी है कि आप डबल मास्क पहने। लेकिन कई लोग इसे गलत तरीके से पहनते हैं।

जानिए WHO के इस दावे की सच्चाई
सोशल मीडिया में एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कहा कि कोरोना के सीजनल वायरस है। शारीरिक दूरी और आइसोलेशन की जरूरत नहीं है। इस दावे को PIB ने फर्जी कहा है। कोविड एक संक्रामक रोग है व इसमे इसमें कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाना आवश्यक है।