January 26, 2025

सूरजकुंड मेला: दर्शकों का मन मोह रही लैदर से बनी चीजें, जमकर कर रहे खरीदारी

Faridabad/Alive News: 36 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में तिरफान खान के प्योर लैदर के बैग पर्यटकों के मन को खूब भा रहे हैं। तिरफान खाने ने बताया कि हरियाणा की तर्ज पर दिल्ली और महाराष्ट्र में भी एक जिला एक उत्पाद योजना से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में स्टॉल नंबर-913 पर रखे प्योर लैदर के बैग पर की गई कलाकारी देखने लायक है। स्टॉल पर उपलब्ध बटुवा, हैंड बैग, सीलिंग बैग, लैपटाप बैग, ट्राली बैग, टिफिन बैग सहित तमाम प्योर लैदर के बैग पर बेहतरीन कारीगरी देखने को मिल रही है। यह बैग पर्यटकों को इस कदर लुभा रहे हैं कि उनकी दुकान के सामने से गुजरने वाले हरेक पर्यटक उन्हें देखे बगैर नहीं रह सकता।

दिल्ली के तिरफान खान और महाराष्ट्र के अबरार खान ने सयुक्त रूप से बताया कि हरियाणा की तर्ज पर अब दिल्ली और महाराष्ट्र की सरकार ने भी एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से रोजगार के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित होगा। अब हम जैसे सभी कलाकारों को एक ही छत के नीचे अपने उत्पाद की मार्केटिंग तथा अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली की सुविधाएं मिल सकेंगी।

उन्होंने बताया कि इस कार्य में उनकी तीसरी पीढ़ी लगी हुई है। पीढ़ी दर पीढ़ी यह कला चलती आ रही है और अब हमारे साथ सैंकङो लोग इस रोजगार से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि हम पिछले दस सालों से सूरजकुंड शिल्प मेले में स्टॉल लगाने निरंन्तर आ रहे हैं। यहां पर रिटेल का व्यापार ज्यादा हो रहा है। वहीं व्यापार के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली भी मिल रही है। सूरजकुंड शिल्प मेले में व्यापार को अच्छा बढ़ावा मिलता है। उन्हें खूब ग्राहक मिल रहे हैं और उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद अधिक विख्यात हो रहे हैं।