बगदाद 17 मार्च : इराक सेना का एक विमान टोही अभियान के दौरान किरकुक शहर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसके चालक दल के तीन सदस्य लापता हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसके लिए ‘तकनीकी समस्या’ को जिम्मेदार बताया लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने विमान को मार गिराया है ।
इस्लामिक स्टेट जिहादी गुट ने दावा किया है कि उसने इलाके में इराक सेना के एक विमान को मार गिराया जिसमें कि चालक दल के पांच सदस्य मारे गए। सैन्य सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने बगदाद के उत्तर में करीब 220 किलोमीटर दूर किरकुक के निकट केसना 208 विमान के लापता चालक दल के सदस्यों की तलाश के लिए अभियान चलाया। ट्विटर पर एक बयान में आईएस ने कहा कि उसने विमान को मार गिराया और यह किरकुक प्रांत में जिहादियों के गढ़ हविजाह शहर में बम गिराने निकला था।
किरकुक शहर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ इराक सेना का विमान
