January 23, 2025

7 साल से खाली पड़े पुलिस संयुक्त आयुक्त के पद पर आइपीएस ओमप्रकाश की हुई नियुक्ति

Faridabad/Alive News: जिले में पिछले छह साल से खाली पड़े संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर आइपीएस ओमप्रकाश की नियुक्ति की गई है। इससे पहले साल 2017 में आइपीएस राजश्री जिले में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर रहीं। उनके तबादले के बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था। लेकिन हाल ही में हुए बदलाव के बाद अब यह पद साल 2006 बैच के आइपीएस ओमप्रकाश संभालेंगे।

इससे पहले आइपीएस ओमप्रकाश डीआइजी ला एंड आर्डर का पद संभाल रहे थे। ओमप्रकाश कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं। साल 1990 में बीजिंग में हुए एशियन गेम्स में वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद आइपीएस अरशिंदर सिंह चावला ने जिले के पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त रहे।

वहीं, आइपीएस अनिल कुमार राव, नवदीप सिंह विर्क और संजय कुमार दो बार इस पद पर रह चुके हैं। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और उनकी धर्मपत्नी आइपीएस भारती अरोड़ा दोनों इस पद पर रह चुके हैं। लंबे समय से जिले में खाली चल रहे संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर आइपीएस ओमप्रकाश की नियुक्ति होने के बाद निश्चित ही शहर का क्राइम ग्राफ में कमी आयेगी।