January 13, 2025

मौनी ने मीडिया को देख इंटीमेट सीन्स करने से किया इंकार

Mumbai : सेट तैयार था, कैमरा रेडी था, मीडिया मौजूद थी और स्टार्स का मेकअप-ड्रेसअप हो चुका था। लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन्स की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई। जी हां, ऐसा ही माहौल पिछले दिनों ‘नागिन 2’ के सेट पर देखने को मिला। जैसे ही एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सेट पर एंट्री की, उन्होंने डायरेक्टर को रोमांटिक सीन्स शूट करने के लिए मना कर दिया।

क्यों बीच में रोकने पड़ी ‘नागिन 2’ की शूटिंग…

– हाल ही में करनवीर बोहरा और मौनी रॉय को ‘नागिन-2’ के लिए कुछ बेडरूम सीन्स की शूटिंग की थी।
– लेकिन जैसे ही सेट पर मौनी पहुंचीं, उन्होंने ये सीन्स करने से इंकार कर दिया।
– वैसे, मौनी को को-स्टार करनवीर या ऐसे सीन्स शूट करने से कोई प्रोब्लम नहीं थी। उन्हें दिक्कत वहां मौजूद मीडिया से थी।

16
– इंटीमेट सीन्स की शूटिंग से पहले सेट पर मीडिया को देख मौनी ने इसे शूट करने से इंकार कर दिया।
– एक एंटरटेनमेंट पोर्टल में छपी खबर के मुताबिक, मीडिया के सामने ऐसे बेड सीन्स देने के लिए मौनी तैयार नहीं थीं। उन्होंने डायरेक्टर से इसी कंप्लेंट की।

इस शर्त पर शूटिंग के लिए तैयार हुईं मौनी
– सेट पर मीडिया को Behind-the-scenes कवर करने के लिए इनवाइट किया गया था। लेकिन मौनी की नाराजगी के बाहर उन्हें बाहर जाने का रास्ता दिखाया गया।
– डायरेक्टर के आगे मौनी ने यह शर्त रखी कि वह मीडिया के सामने कम्फर्टेबल नहीं है। उनके बाहर जाने के बाद ही वे शूटिंग शुरू करेंगी।
– डायरेक्टर को मौनी की यह बात माननी पड़ी, मीडिया को बाहर करने के बाद ही उन्होंने शूटिंग की।