Faridabad/Alive News: इंटरनेट सेवा ठप होने से सेक्टर 15 स्तिथ जिला समाज कल्याण विभाग में पिछले दो दिनों से कामकाज ठप हो गया है। जिसके कारण पेंशन में हुई गलतियों को ठीक कराने आने वाले बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से कार्यालय में कामकाज ठप रहने से बुजुर्गों में भारी रोष है।
वहीं जिला समाज कल्याण विभाग कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को अचानक बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप हो गई। इंटरनेट सेवा ठप होने से कार्यालय में पेंशन संबंधी कार्य भी दो दिन से बंद पड़े है। कर्मचारियों ने कई बार बीएसएनएल अधिकारियों से इसकी शिकायत की है, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
क्या कहना है लोगों को
मैं बल्लभगढ़ से सेक्टर 15 कार्यालय में अपनी पेंशन संबंधी गलतियों को ठीक करवाने के लिए पिछले कई दिनों से आ रही हूं। लेकिन यहां पर कोई भी कर्मचारी सही जानकारी देने को तैयार नहीं है। कुछ पूछने पर कर्मचारी घंटों लोगों को बैठाए रखते है। कार्यालय में घंटो बैठने के बाद भी कोई कार्य नहीं होता है। पेंशन बनवाने आए बुजुर्ग केवल चक्कर काट रहे है।
क्या कहना है अधिकारी का
बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप रहने जिला समाज कल्याण विभाग में इंटरनेट से जुड़े सभी कामकाज पिछले दो दिनों से ठप है। जिला उपायुक्त के आदेश के बाद कार्यालय में कैंप लगाकर लोगों की पेंशन संबंधी गलतियों को ठीक किया जा रहा था। लेकिन अब इंटरनेट ठप होने के कारण कामकाज बंद है। मैं खुद कई बार बीएसएनएल अधिकारियों को शिकायत करने के लिए फोन कर चुकी हूं। लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा।
-इंद्राणी, डी.एस.डब्लू- जिला समाज कल्याण विभाग।