December 28, 2024

अपने सुराले गीतों से अंतर्राष्टीय ख्यातिप्राप्त हरेंद्र शर्मा ने जीता श्रोताओं का दिल

Faridabad/Alive News : ठाडे रहियो ओ बांके यार जी..चलते चलते यूं ही कोई मिल गया था.. दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा.. होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो..सुमधुर गीतों की जब सितार के तारों से झड़ी लगी तो हर कोई सुनने वाला डा. हरेंद्र शर्मा को बार-बार दाद दे रहा था। उनके साथ संगत कर रहे तबलावादक रजनीश व बांसुरी की तान से वातावरण को मंत्रमुग्ध कर रहे श्याम थापा ने छोटी चौपाल के माहौल को और सुंदर बनाया हुआ था।

डा. हरेंद्र शर्मा ने फिल्म पाकीजा के गीतों के अलावा पंजाबी लोक गीत दी चादर, उस पे सलेटी रंग माहियां…का टप्पा पेश किया। इसके अलावा उन्होंने आएगा..आएगा.आएगा आने वाला, कै तेनु समझावां की…सुनाकर श्रोताओं का मन जीत लिया। छोटी चौपाल पर आज मणिपुर का श्रीकृष्ण राधा नृत्य में अपने मनमोहक अंदाज से कृष्ण व गोपियां बनी कलाकारों सफल प्रस्तुति दी। उत्तराखंड, हिमाचल के कलाकारों ने लोकगीत व नृत्य के माध्यम से अपनी देवभूमि को प्रणाम किया। फरीदाबाद राजकीय कन्या विद्यालय व लिटिल एंजेल स्कूल की छात्राओं की टीमों ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ तथा महिला सशक्तिकरण पर लोकनृत्य प्रस्तुत किए।