December 28, 2024

पलवल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

पलवल : जिला कारागार पलवल में भी माननीय महानिदेशक कारागार हरियाणा यशपाल सिंघल के मार्गदर्शन में पलवल डोनर्स क्लब और पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वावधान में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक और शिविर संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि जिला कारागार अधीक्षक अनिल कुमार और उपाधीक्षक राय साहब के सहयोग से पतंजलि योग समिति से सम्बद्ध आर्य यशपाल गोयल के द्धारा योग शिविर का संचालन निर्धारित योग प्रोटोकोल (कार्यक्रम) के अन्तर्गत किया जायेगा।

उनके अलावा वीरा अल्पना मित्तल, राजीव डागर, संजय मित्तल,हर्ष गुप्ता आदि भी इस शिविर में पिछले दो सप्ताह से सहयोग दे रहे है। इन शिविर में सभी विचारधाराधीन बन्दीयों के कारागार के सभी कर्मचारी भी हिस्सा लेगे है। पिछले दो सप्ताह सें कक्षाओं में प्रशिक्षकों द्धारा भ्रामरी , भुजंगासन, शवासन, प्राणायाम, कपालभाती, पवनमुक्त आसन आदि आसन करा कर उन आसनों के लाभ भी बताये जा रहे है।