January 15, 2025

जिले के अलग- अलग स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र स्टेडियम पलवल, गांव यादुपुर, अतरचटा, चांदपुर, छज्जूनगर, धतीर, जोधपुर, किशोरपुर, लालपुर कदीम, राखौता, रहराना, सिहोल, टहरकी, आमरू, भुर्जा, देवली, कलवाका, छपरौला, ककड़ीपुर, नंगला भीकू, सिकंदरपुर, जनाचौली, खेड़लीजीता, घर्रोट स्थित व्यायामशालाओं तथा पलवल, हथीन, होडल, हसनपुर, अलावलपुर, रसूलपुर, पृथला, बड़ौली, बामनीखेड़ा, औरंगाबाद, बंचारी, भिड़ुकी, बहीन, मानपुर, उटावड़, रूपड़ाका, मलाई, अमरपुर, कुशक, सौंध, कोट, दुधौला, खांबी, बघौला, पिंगोड़, मंडकौला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तथा गांव दुर्गापुर में राजकीय उच्च विद्यालय में कार्य कर्म आयोजित किए गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सीइओ जिला परिषद अमित कुमार, नगराधीश अंकिता अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरीमसी, डॉ. हमीदुल्ला,डॉ. प्रवीण गोयल,डॉ. मोहम्मद इरफान, डॉ. प्रवेश,डॉ. कुलदीप,डॉ. पुरेन्द्र, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, वीरपाल दीक्षित, प्रवीण ग्रोवर, रविशंकर,मास्टर राजेंद्र, महेश मलिक सहित अन्य गणमान्य लोग एवं योग प्रेमियों ने भी योग किया। योग शिविर में 2 गज की दूरी,मास्क का प्रयोग तथा हाथों को सेनीटाइज किया गया । रेडक्रॉस सोसायटी ने कार्यक्रम के संचालन में विशेष योगदान दिया।

सोमवार को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाचार्य डॉ. रामजीत ने प्रोटोकॉलनुसार योग अभ्यास कराया। योगाचार्य रामजीत ने योग प्रेमियों को ग्रीवा चालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोण आसन, सेतुबंध आसन, भद्रासन,वज्रासन, मंडूकासन, वक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम करवाए। योगाचार्य रामजीत द्वारा इन सभी आसन व प्राणायामों के बारे में विस्तार से बताया ।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित सभी 50 स्थानों पर आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग के प्रशिक्षित पीटीआई व पतंजलि योग समिति, युवा भारती एवं अन्य संस्थानों के प्रशिक्षित योग विशेषज्ञ रिहर्सल एवं मुख्य कार्यक्रमों में संयुक्त भागीदारी के साथ कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग करवाया।