December 24, 2024

जीजेयू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का 21 जून को होगा आयोजन

Hisar/Alive News: 21 जून 2024 को GJU, हिसार (क्रिकेट ग्राउंड) में हरियाणा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी, हिसार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, खंड हिसार-I और हिसार-II के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, व्याख्याता, BRP, ABRC, सीआरसी, पीटीआई, बीईओ, पीटीआई (शारीरिक शिक्षा), HKNRC स्टाफ, लिपिक, और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी को सुबह 5:45 बजे GJU, हिसार (क्रिकेट ग्राउंड) पर उपस्थित होना होगा।

साथ ही, 17 जून 2024 से 21 जून 2024 तक किसी भी खंड या विद्यालय के मुखिया द्वारा किसी भी शैक्षणिक या गैर-शैक्षणिक स्टाफ को रेस्टोरन लीव मंजूर नहीं की जाएगी।