Faridabad/Alive News : धीरज नगर स्थित मानव संस्कार स्कूल में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक योगेश शर्मा, प्रधानाचार्या रमा कॉल, अध्यापक व छात्रों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया I
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल रमा कॉल ने छात्रों को योग के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय के प्रबंधक योगेश शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि योग भारत की दुनिया को देन है। इस बार हम आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे है। इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। हर रोज योगाभ्यास करने से इंसान का दिमार तेज होता है, हृदय स्वस्थ रहता है और शारीरिक रूप से इंसान बीमारियों से दूर रहता है। उन्होंने सभी छात्र छात्रा और उनके अभिभावकों के साथ साथ अध्यापिकाओं से हर रोज योगाभ्यास करने की अपील की।