January 15, 2025

जिले में 50 स्थानों पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Faridabad/Alive News: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है और हमें बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा। महामारी कोरोना के वायरस को रोकने में योग की अहम भूमिका रही। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकने के लिए जब दुनिया में कोई दवा नहीं थी तब योगाभ्यास के नियमों की पालना करने वाले लोगों में इम्यूनिटी पावर की गुणात्मक बढ़ोतरी की बदौलत से कोरोना वायरस को शरीर से खत्म करने में लोगों को कामयाबी मिली।

आज सोमवार को प्रातः स्थानीय सैक्टर-12 खेल परिसर में जिला स्तरीय सातवां अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि भारत की योग प्राचीनतम पद्धति है। भारत की योग पद्धति का आज पूरे विश्व के देशों में अनुसरण किया जा रहा है। आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर धरती, आसमान और पाताल में भी लोगों ने योगभ्यास किया। एयर फोर्स के सैनिकों ने आसमान में, नेवी के सैनिकों ने समुंदर में और आम जन तथा थल सेना ने धरती पर सातवां अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस धूमधाम से मनाया गया है।

जिला में 50 स्थानों पर सातवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। जबकि प्रदेश में 1100 स्थानों पर सातवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। सातवें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस अभ्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किये गए सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस का लाइव प्रसारण प्रसारण भी दिखाया गया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा व अन्य नेतागण और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया।

जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस समारोह में बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव के विधायक राजेश नागर, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपायुक्त यशपाल, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, पुलकित मल्होत्रा, जिला खेल अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ प्रीति, डॉ मोहित वासुदेव, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम,योगा आचार्य जयपाल शास्त्री,अंकूर,मीनू,प्रेम लता व उनकी टीम सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

सैक्टर-12 खेल परिसर में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में, एनआईटी के स्कूल पार्क में एमसीएफ अतिरिक्त आयुक्त वैशाली , मिल्खा सिंह ग्रीन पार्क में डीसीपी अर्पित जैन, विवेकानंद पार्क सेक्टर 65 में एसडीएम अपराजिता, अटल पार्क सेक्टर 64 में एसडीएम पंकज सेतिया , मित्तल पार्क सेक्टर- 7 में एसडीएम परमजीत, बल्लभगढ़ पार्क सेक्टर 2 में जॉइंट कमिश्नर अलका चौधरी, जीओ कैंपलैक्स आईटी 4 मे ईओ एचएसवीपी जितेंद्र कुमार, योगा धाम एसडीएम नगर एनआईटी में ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ प्रशांत अटकान की अध्यक्षता में 7वां अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।

इसी प्रकार व्यायामशाला तिलपत में सचिव कॉरपोरेशन नवदीप मैन , छठ मैया पार्क बल्लभगढ़ में जीएम रोड़वेज राजीव नागपाल, पर्वतीय कॉलोनी स्वर्ण जयंती पार्क में सचिव आरटीए जितेंद्र अहलावत, व्यायामशाला तिलपत 2 में राजकुमार , विजेता पार्क बल्लभगढ़ सेक्टर- 2 में डीआरओ विजय यादव, चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ अग्रसेन पार्क में डीडीपीओ राकेश मोर, प्याली चौक पार्क में डीटीसी रविंद्र सिंह, अटल पार्क सेक्टर- 2 में डीटीसी सरोज बाला, भारत कॉलोनी सिटी पब्लिक स्कूल में डीटीसी पुनीत शर्मा की अध्यक्षता में योगा दिवस मनाया गया है।

व्यायामशाला नवादा में डीटीसी वंदना चौधरी, व्यायामशाला फतेहपुर तेगा में डीटीसी विजय कौशिक , गर्ल स्कूल छांयसा में डीटीपी रेणुका, व्यायामशाला मच्छगर में डीटीपी राजेंद्र शर्मा ,व्यायामशाला सोतई में डीएफएससी अशोक रावत, व्यायामशाला पावटा में डीईओ ऋतु चौधरी ,व्यायामशाला जाजरू में जीएमडीसी ईश्वर सिंह यादव , व्यायामशाला खेड़ी गुजरान में, एएच डब्ल्यूसी जसराना में डीसीडब्ल्यू नरेंद्र मलिक , व्यायामशाला धौज में डीएसडब्ल्यू श्रीमती सुशीला देवी , शिव मंदिर गांव हीरापुर में वीपी मलिक , सरकारी स्कूल कुराली में डीसीसी अजय पाल, व्यायामशाला गोठड़ा मोहब्ताबाद में सचिव मार्केट कमेटी विजय यादव , जेएडी मंझावली में सचिव रेडक्रास विजय कुमार की अध्यक्षता में योगा दिवस मनाया गया है।

ज्ञानशाला कुराली में एआरसीएस नरेंद्र कुमार, विवेकानंद पार्क इस्माइलपुर में माइनिंग अधिकारी राजेश कुमार , व्यायामशाला बात्तोला में पीओ आईसीडीएस श्रीमती दीपिका , पीएसडब्ल्यू सी वजीरपुर में तहसीलदार श्रीमती नीरा सारन, फतेहपुर बिलौच में नायब तहसीलदार कन्हैया लाल , व्यायामशाला सीकरी में नायब तहसीलदार यशवंत, पीएसडब्ल्यू से अटाली में नायब तहसीलदार अजय कुमार, सीएचडब्ल्यू सी भूपानी में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, व्यायामशाला बदरोला में नायब तहसीलदार कर्ण कुमार, कबूलपुर में नायब तहसीलदार तरुण की अध्यक्षता में योगा दिवस मनाया गया है।

शहनाजपुर में चुनाव तहसीलदार दिनेश दिनेश कुमार, व्यायामशाला सिकरोना में बीडीपीओ प्रदीप कुमार, व्यायामशाला अरवा में कार्यकारी अभियंता सिंचाई बी एस रावत, व्यायामशाला महमदपुर में कार्यकारी अभियंता एमसीएफ ओपी कर्दम, व्यायामशाला नाचोली में कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी जगदीश स्रोत, व्यायामशाला पाली में कार्यकारी अभियंता एमसीएफ जीपी बधवा, सनातन धर्म मंदिर जवाहर कॉलोनी में एक्शन पीडब्ल्यूडी प्रदीप सिन्धु और राजकीय स्कूल मोहना में कार्य कार्यकारी अभियंता एमसीएफ ओम दत्त की अध्यक्षता में योगा दिवस मनाया गया है।