January 24, 2025

रविवार को होगा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का समापन, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे मुख्य अतिथि

Faridabad/Alive News: सूरजकुंड में चल रहे 36 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के समापन समारोह के अवसर पर राज्य के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल के सूरजकुंड में आगमन के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि गत 03 फरवरी से शुरू हुए इस मेले का समापन 19 फरवरी को 17 वें दिन रविवार को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कर कमलों द्वारा दोपहर बाद 04 बजे किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न कलाकारों, शिल्पकारों तथा बुनकरों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

3 फरवरी को शुरू हुआ था हस्तशिल्प मेला
3 फरवरी को शुरू हुए हस्तशिल्प मेला लोगों को खूब भा रहा है। देश विदेश से पहुंचे कलाकार लोगों के मन को भा रहे है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में दर्शक मेला पहुंच रहे हैं। अंतिम पड़ाव पर होने के कारण मेले में भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का समापन होगा।