November 17, 2024

जिले में 17 जनवरी से होगा इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन

Faridabad/Alive News: ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (टीएचएसटीआई) में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के परिवेहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को संस्थान में आयोजित समरोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ब्रोसर का भी लोकार्पण किया।

मंत्री मूलचंद शर्मा ने आईआईएसएफ 2023 के आयोजन स्थल के रूप में फरीदाबाद को चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से बड़ी संख्या में फरीदाबाद और हरियाणा के अन्य जिलों के स्कूली बच्चों को साइंस एण्ड टैक्नोलोजी का लाभ मिलेगा। फरीदाबाद देश और दुनिया में तथा एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है। साइंस फेस्टिवल महाकुंभ में जो भी जिम्मेदारी उन्हें सरकार हरियाणा सरकार को 17 से 20 जनवरी तक मिलेगी उसकी हर संभव रूप से पूर्ण किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ जयंत भट्टाचार्य, डाक्टर सोना पटेल, एचएसवीपी प्रशासक डाक्टर गारिमा मित्तल, एसडीएम बड़खल अमित मान, एमसीएफ की सयुक्त आयुक्त शिखा अन्तिल, तहसीलदार सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और वैज्ञानिक सहित अन्य उपस्थित रहे।