January 18, 2025

80 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाईलो का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने 80 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाईलों के कार्यो का शुभारंभ किया। यह इंटरलॉकिंग टाईले सरस्वती कालोनी, श्याम कालोनी, शिवम कालोनी, बसंवत कालोनी, जगमाल इंन्कलेव आदि क्षेत्रों में बिछाई जायेगी। इस शुभारंभ मौके पर देवेन्द्र चौधरी के साथ भाजपा पार्षद दल के नेता ओमप्रकाश रक्षवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भाजपा है और भाजपा ने सदैव जनता के हितों की योजनाएं।

उन्होंने जनता से अपील कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह तुंरत आकर मुझसे मिल सकते है उनकी समस्या को हल करवाना ही मेरी प्राथमिकता है। इस मौके पर रक्षवाल ने कहा कि काम किया है काम करेंगे की परिपार्टी पर भाजपा चल रही है और सदैव चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास से उन्हें सत्ता सौंपी है उस विश्वास को बनाये रखते हुए भाजपा विकास करवाकर बना रही है। गूर्जर के नेतृत्व में फरीदाबाद को जो उपलब्धियां मिली है उसे जनता बखूबी जानती है और जनता गूर्जर पर पूर्ण विश्वास भी रखती है साथ ही उन्होंने कहा कि भाई देवेन्द्र चौधरी का भी वह आभार जताते है जिन्होंने हमारी हर तकलीफ व समस्या का तुंरत निदान किया है।

उन्हें हम कोई भी समस्या बताते है वह उसे हल करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोडते जिसके लिए वह सभी क्षेत्रवासियों की तरफ से उनका आभार जताते हैं। इस अवसर पर ओमप्रकाश रक्षवाल, विजयपाल कार्यकारिणी सदस्य, मण्डल अध्यक्ष यशोदा डबराल, श्यामचंद भडाना, सोमलता भडाना, विनोद अवाना, उमेश सरपंच, अवदेश सिंह, पप्पी चेयरमैन, होशियार नागर विजय नगर, पहलवान प्रधान, सुमन्त चंदैल, साहब सिंह साधु सरण, विनोद अवाना, विजयपाल सिंह, अवेधश सिंह, साहब सिंह, केशव सिंह, साधु शरण, विनय, यशोदा डबाल, सुभाष नायक, पप्पी चेयनमैन, शीशराम अवाना, बालेश्वर अवाना, जयकिशन नंबरदार सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।