January 17, 2025

संत नगर में ट्यूबवेल और इंटरलॉकिंग टाईल्स के कार्य का उद्धघाटन

Faridabad/Alive News : संत नगर में युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने आज 6 लाख रूपए की लागत से ट्यूबवेल और 6 लाख रूपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स का शुभारंभ किया । इस मौके पर संत नगर वासियों ने युवा भाजपा नेता अमन गोयल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । ट्यूबवेल और इंटरलॉकिंग टाइल्स का शुभारंभ होने से संत नगर वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला । कॉलोनी वासियों का कहना है कि ट्यूबवेल लगने से उनके पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी जिससे वह बेहद खुश है।4

अमन गोयल ने कहा कि काफी समय से स्थानीय लोगों को पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर परेशानी हो रही थी जिसके बाद जनता के लिए पेयजल आपूर्ति का समुचित प्रबंध कर दिया गया है साथ ही उन्होने कहा कि संत नगर की एक – एक गली को पक्का कराया जायेगा और भी जरुरतमंद सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । वहीं अमन गोयल ने कहा की माननीय कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी का पूरा प्रयास रहेगा कि विकास कार्यों के संबंध में किसी भी वर्ग या व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर छत्रपाल (एडवोकेट), ओमपाल, लाला, नेत्रपाल, सचिन ठाकुर, साहिल अरोड़ा, उषा, सुमन, निरंजन लाल शर्मा व उन्य लोग मौके पर मौजूद थे ।