November 16, 2024

DAV कॉजेल में इन्टर यूनिवर्सिटी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : डीएवी शताबदी कॉलेज में वाणिज्य विभाग (एसफएस) द्वारा इन्टर यूनिवर्सिटी/ इन्स्टीटयूशनस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल दस इन्स्टीटयूटस/यूनिवर्सिटी के तीस प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि जयवाणी बजाज, मुख्य संरक्षिका, इन्टरनेशनल कॉलेज ऑफ फाइनेन्शियल प्लानिंग के शुभ कर कमलो द्वारा किया गया। बजाज कई वर्षों से फैशन इन्डस्ट्री और समाज सुधार के कार्यक्रम में जुटी हुई है।

कॉलेज प्राचार्य सतीश आहूजा और कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक मुकेश बंसल द्वारा मुख्यातिथि का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य गेस्ट ऑफ ऑनर शैलेष कुमार थे। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को निखारने हेतु किया गया। प्रतियोंगिता में सात राउण्ड कराये गये जिसमें पहला राउण्ड ‘‘इतिहास, कला, एवं संस्कृति’’ विषय पर, दूसरा राउण्ड ‘‘सामान्य ज्ञान एवं करेन्ट अवेयरनस’’ पर, तीसरा राउण्ड ‘‘सूचना तकनीकी’’ विषय पर चौथा राउण्ड ‘‘बालीवुड/ सिनेमा’’ पर, पाँचवा राउण्ड ‘‘स्पोर्टस’’ पर छठा राउण्ड ‘‘सरकारी नीतियों‘‘ पर और अन्तिम राउण्ड ‘‘रेपिड फायर’’ विषय पर आधारित था।

दो प्रीलिम राउण्ड के अंको के आधार पर कुल दस टीमो में से छ: मुख्य टीमो का चयन किया गया, जिन्हें अगले सात राउण्ड में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टीम ए वाईएमसीए, द्वितीय पुरस्कार टीम सी एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इन्सटीटयूटस और तृतीय पुरस्कार टीम बी जेएलजे एकेडमी इग्नू को दिया गया।