April 6, 2025

जिले के 15 किसानो को प्रदान की गई बीमा पॉलिसी

Palwal/Alive News: हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2021-22 में बीमित फसलों की किसानो को बीमा पालिसी प्रदान करने हेतू मेरी पालिसी मेरे हाथ का शुभारंम्भ किया गया, जिसका सभी जिलो में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उपायुक्त कृष्ण कुमार द्वारा इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला पलवल के 15 किसानो को बीमा पालिसी प्रदान की गईं। इसके साथ-साथ उन्होंने किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध कराते हुए किसानो से आह्वान किया कि आप अपने और अपने अन्य साथी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करते हुए इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

बीमित कम्पनी जिले के 12 हजार 597 बीमित कृषको को इस तरह की बीमा पालिसी उनके घर पर इसी तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से उपलब्ध कराएगी। इसके साथ-साथ उन्होने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि वे बीमा क्लेम में किसानों को आने वाली परेशानियों को बीमा कम्पनी के माध्यम से दूर कराते हुए उनके क्लेम की जल्द से जल्द अदायगी करवाना सुनिश्चित करें।