January 23, 2025

मानवता ओलंपियाड में प्रतिभागिता के लिए छात्राओं को किया प्रेरित

Faridabad/Alive News: एनआईटी तीन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सतयुग दर्शन ट्रस्ट ने जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से विद्यालय की छात्राओं को आठवें अंतरराष्ट्रीय मानवता ओलंपियाड में प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया।

सतयुग दर्शन ट्रस्ट से बिंदु एवम उन की टीम के सदस्यों ने सभी छात्राओं को आठवें मानवता ओलंपियाड में प्रतिभागिता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विश्व भर में नैतिक और नैतिक मूल्यों के साथ समृद्ध करके व्यक्तियों, परिवारों और समाज के उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए सतयुग दर्शन ट्रस्ट फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय मानवता ओलंपियाड आयोजित करता है।

प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि आत्मसंयम के माध्यम से अच्छे मानव चरित्र और पूर्ण मानव व्यक्तित्व के विकास के महत्व को समझकर एक अच्छा और महान इंसान बन सकता है। सतयुग दर्शन ट्रस्ट ने विद्यालय परिवार को सतयुग दर्शन ट्रस्ट के ध्यान कक्ष सहित सम्पूर्ण परिसर के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया है।