January 23, 2025

फरीदाबाद की मासूम से महेंद्रगढ़ में दुष्कर्म, पिता करते हैं मजदूरी, मां के साथ स्टेशन पर सो रही थी बच्ची

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद की रहने वाली 5 साल की बच्ची महेंद्रगढ़ दरिंदगी का शिकार हुई है। आरोपियों ने गांव सतनाली में रेलवे स्टेशन पर सो रही पर 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गये। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पीड़ित के पिता ने लोहारू चौकी रेलवे पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह जिला फरीदाबाद का निवासी है तथा मेहनत मजदूरी का काम करता है। गुरुवार को वह काम करने के लिए सतनाली आया हुआ था। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से गाड़ी में बैठकर सतनाली आ रहा था। रेलगाड़ी में सफर के दौरान थकान से उसकी आंख लग गई। वह रेवाड़ी से लोहारू रेलवे स्टेशन पहुंच गया।

स्टेशन पर मां-भाई के साथ सो रही थी मासूम
पीड़िता के पिता के अनुसार पत्नी, 5 साल की बेटी व एक लड़का सतनाली रेलवे स्टेशन पर सो रहे थे। रात को सोते वक्त रेलवे स्टेशन से अज्ञात व्यक्ति उसकी पांच वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गए और अंधेरे में उसकी बच्ची के साथ रेप किया। रेप की वजह से बच्ची बेहोश हो गई। बच्ची काफी देर तक वहीं पड़ी रही। जब बच्ची को होश आया तो उसने मां को आकर पूरी बात बताई। बच्ची की हालत को देखते हुए उसे नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया। अब बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।