Palwal/Alive News : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा ने बताया कि जिला कारागार में बुधवार को बंदियों का टीकाकरण किया गया। यह टीकाकरण शिविर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गठित हाई पावर्ड कमेटी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों द्वारा संपन्न कराया गया।
सीजेएम ने बताया कि कमेटी के दिशा-निर्देशानुसार कारागार में सभी बंदियों को टीकाकरण कराना अनिवार्य है। इस टीकाकरण शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला कारागार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आपसी सहयोग से संपन्न किया गया। टीकाकरण शिविर में कारागार में बंद 15 बंदियों को टीकाकरण का प्रथम टीका दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रन सिंह तेवतिया ने सभी बंदियों को इस कोरोना महामारी में बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने, हाथ धोने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के बारे में भी जागरूक किया।
टीकाकरण शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पीयूष शर्मा, जिला कारागार अधीक्षक सोमनाथ, जिला कारागार उप अधीक्षक दिनेश यादव मौजूद थे।