January 24, 2025

नई पेंशन योजना अपडेशन कैंप में 250 कर्मचारियों की जानकारी हुई अपडेट

Faridabad/Alive News: जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छौकर ने बताया है कि कार्यालय में नई पेंशन योजना अपडेशन कैंप का आयोजन किया गया है। जिसकी जानकारी अखबार व प्रशासनिक व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से सभी डीडीओ को दी गई थी।

मंगलवार को बहुत से कार्यालयो ने इस कैंप में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व अपने NPS कर्मचारियों का ब्यौरा खजाना कार्यालय में जमा करवाया। खजाना कार्यालय में 250 फार्म द्वारा दी गई जानकारी संबंधित कर्मचारी के खाते में अपडेट कर दी गई है। डीडीओ अपने कर्मचारी का ब्यौरा जमा करने से रह गये है। वह अगले 2 दिन तक अपना रिकार्ड खजाना कार्यालय फरीदाबाद में जमा करा सकते है।