Faridabad/Alive News: बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने आज फरीदाबाद के कुछ अस्पतालों में जाकर रोगियों के परिजनों से अस्पतालों में चल रही व्यवस्थाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आज विधायक सीमा त्रिखा सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंची और मेट्रो अस्पताल के सीईओ महेंद्र सिंह भट्टी, अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एसडीएम बडखल पंकज सेतिया और जिला दवा नियंत्रक अधिकारी संदीप गहलन ने वहाँ पहुंचकर मेट्रो अस्पताल में कोविड-19 के संक्रकित रोगियों के लिए बनाए गए 75 बैड के नए यूनिट का निरीक्षण किया।
इस दौरान अस्पताल प्रशासन से बात करने पर पता चला कि ऑक्सीजन मिलने पर ही इस यूनिट को शुरू किया जा सकता है। इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने तुरंत जिला उपायुक्त को अवगत कराया कि अस्पसताल प्रशासन को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त यशपाल यादव तुरंत एक टन अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में जुट गए। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर फरीदाबाद प्रशासन आमजन के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक रहा है। जिससे कि हर आमजन मानस स्वस्थ रहे।