Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के डेल्ही पब्लिक स्कूल में आयोजित पहली कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग के अनावरण पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सैंकड़ो खिलाडिय़ों फरीदाबाद प्रदुषण मुक्त और साफ़ सुथरा रखने की शपत दिलाई। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलते रहने चाहिए और सभी को फरीदाबाद को प्रदुषण मुक्त और साफ़ सुथरा रखने में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और अपने आस पास गन्दगी नहीं फैलानी चाहिए और ना फैलाने देना चाहिए। इस तरह के खेलो के आयोजन से कॉर्पोरेट जगत और उनके खिलाडिय़ो को एक नयी ऊर्जा मिलती है। फरीदाबाद का ये क्रिकेट टूर्नामेंट अपने आप में ऐसा पहला टूर्नामेंट है जिसमे फरीदाबाद के उद्योग जगत की टीम प्रमुख रूप से भाग ले रही है।
टूर्नामेंट में कुल 20 टीम भाग ले रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच- ड्रा से हुआ जिसमे एस्कॉर्ट ने एन्ड्रिडज़ हायड्रा को 8 विकेट से करारी मात दी। इस मौके पर वशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता राजेश नागर, जेपी मल्होत्रा, ध्रुव बत्रा, हरपाल सिंह, देविंदर सिंह, आईपी लाल, अमरीक सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।