November 17, 2024

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी फरीदाबाद में लगने वाले औद्योगिक विशाल मेले को : विकास चौधरी

Faridabad/Alive News : एचएसआईआईडीसी के सम्पदा अधिकारी कम मेला नोडल अधिकारी विकास चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद में लगने वाले औद्योगिक विशाल मेले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। यह मेला अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में लगेगा सेक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में विशाल औद्योगिक इकाइयों का लगाया जाएगा।

इस औद्योगिक मेले में अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले की तर्ज पर हस्तशिल्प कारों और हरियाणवी कलाकारों को आमन्त्रित किया जाएगा। वहीं मेले में फूड कोर्ट में हरियाणवी व्यंजनों की भरमार रहेगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद का ट्रेड फेयर अथॉरिटी हरियाणा और दिल्ली के प्रगति मैदान में लगाने वाले ऑर्गनाइजेशन इस विशाल औद्योगिक मेले के प्रतिभागी होंगे। औद्योगिक मेला -2023 एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचने जा रहा है।

दुनिया भर से और पूरे भारत से अभूतपूर्व भागीदारी मेले का गवाह बनेगा। पहली बार हस्तशिल्प, हथकरघा और भारत की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाएगा। औद्योगिक मेले का थीम हस्तशिल्प और उद्योगों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि हेलीपैड ग्राउंड में विशाल मेला मैदान कई एकड़ भूमि में फैलेगा और शिल्पकारों तथा उद्योगों के लिए लगभग 2000 हट्स और एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट, जो बेहद लोकप्रिय होगा।

इस मेले में सभी औद्योगिक संगठनों, औद्योगिक इकाइयों, सभी सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एनजीओ, दुकानदारों, व्यापारियों, आर्किटेक्ट, चार्टेड अकाउंटेंट सहित जनप्रतिनिधियों और समाज सेवी संस्थाओं व आमजन को भागीदार बताया जाएगा।