January 10, 2025

पुलिस ने अपराध के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी इंदु बाला व उनकी टीम ने बल्लबगढ़ के सरकारी स्कूल में छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें 1930, डायल 112 एप के बारे में जानकारी दी।महिला थाना बल्लबगढ़ की टीम ने छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया।

छात्रों को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं और समाज के डर और बदनामी के कारण इसकी शिकायत नहीं करती क्योंकि उन्हें इस बात का भय होता है कि यदि उन्होंने शिकायत कर दी तो उसके ससुराल वाले उसे घर से निकाल देंगे और उसे अपने मायके में जाकर रहना पड़ेगा।

इसलिए वह अपना दर्द किसी को बता नहीं पाती परंतु लगातार इस प्रकार की हिंसा का शिकार महिलाएं अपना आत्मविश्वास खो बैठती हैं जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से कमजोर हो जाती हैं और अपना अधिकार प्राप्त नहीं कर पाती। इसके अलावा जन्म से पहले ही लिंग जांच करवाकर कन्याओं को गर्भ में ही मार दिया जाता है जो कि कानून के साथ-साथ मानव जगत की नजर में भी एक अपराध है। ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक होकर इसके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए।

पुलिस टीम ने स्कूल में मौजूद छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और बताया कि वह अपराधियों से अपनी रक्षा करने के लिए क्या-क्या तरीके अपना सकती हैं। इसके साथ ही पुलिस टीम में छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि अपने बैंक अकाउंट, एटीएम क्रेडिट व डेबिट कार्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें।

कार्यक्रम के समापन के समय पुलिस से संपर्क करने के माध्यमों के बारे को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं। साइबर अपराध के लिए 1930, पुलिस टीम ने छात्रों को डायल 112 एप के बारे में जानकारी दी और दुर्गा शक्ति एप उनके मोबाइल में डाउनलोड करवाया। इसके माध्यम से है पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ इस जागरूकता कैंपेन का समापन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा पूरी पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।