Faridabad/ Alive News: देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 33वी पुर्ण तिथि के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री, एसी चौधरी ने अपने निवास स्थान के पास स्थित, एम पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री, ऐसी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक साहसी एवं निडर महिला थी, जिन्होंने सदैव देशहित व समाजहित में निर्णय लिए थे, जिसके चलते वह समूचे विश्व में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध हुई। इंदिरा गांधी भारत की सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में दूसरे स्थान पर थी और प्रधानमंत्री कार्यालय संभालने वाली वो अब तक की अकेली महिला रही है। वहीं प्रधानमंत्री होने के साथ ही इंदिरा बेहतर राजनीतिज्ञ और बेमिसाल केन्द्रीकरण के लिए जानी जाती थी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के लिए ऐसे कई कार्य किए है, जिनके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है। उन्होंने देश को परमाणु रूप से ताकतवर बनाया और पूरे विश्व को दिखला दिया कि भारत मजबूत देश है। बैंको का राष्ट्रीयकरण करवाया, जिससे देश की आर्थिक हालत मजबूत हुई। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनवाने में सबसे अधिक योगदान इंदिरा गांधी का ही था, जबकि देश से गरीबी हटाने का नारा भी सर्वप्रथम उन्होंने ही दिया था। कृषि क्षेत्र में दिए उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता है।
एसी चौधरी ने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि आज हम सभी को उनके आदर्शाे से प्रेरणा लेकर देश व समाजहित के कार्य करने चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल दिवस के अवसर पर भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
इस अवसर पर किशन अधलखा, विजय कौशिक, विनोद विरमानी, तेजेंदर खरबंदा, राजेश नागपाल सागर, विजय शर्मा, श्रीलाल खत्री, राजू आढ़ती, महेश झाम, भारत भाटिया और हरीश आज़ाद सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।