January 7, 2025

भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त, 5 की मौत

Itanagar/Alive News : अरुणाचल प्रदेश के चूना पोस्‍ट में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्‍टर MI-17 V5 क्रैश दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है. एक चैनल की खबर के अनुसार इसमें कुल सात लोग सवार थे. इनमें वायुसेना के पांच अधिकारी और सेना के दो जवान थे. वायुसेना ने इनमें से पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है.

एक जवान की हालत बेहद गंभीर है. वायुसेना के मुताबिक सुबह छह बजे जब यह हेलीकॉप्‍टर एयर मेंटीनेंस मिशन पर था, तभी यह हादसा हुआ. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आठ अक्‍टूबर को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाने वाली हैं. उस दौरान वह ऐसे ही MI-17 V5 हेलीकॉप्‍टर से जाएंगी.