November 17, 2024

लघु व सूक्ष्म उद्योग के माध्यम से मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा भारत

Faridabad/Alive News : एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग के माध्यम से भारत निर्माण पर राष्ट्रीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें एमएसएमई सेक्टर के एक्सपर्ट ने अपनी बात रखी। मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने के तरीके बताए।

इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र के ओएसडी गोविंद जयसवाल, पंडित मांगेराम शर्मा, मास्टर करमा तेनपेई, विक्टोर ग्रुप के संस्थापक जी एस बांगा, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अरुण बजाज और महासचिव रविभूषण खत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत कंक्लेव की ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी प्रोफेसर डॉ. सुनीति आहूजा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली मेंबर एस एस बांगा ने किया। पैनल काे निर्देशित टी वी पत्रकार डॉ. प्रवीण तिवारी ने किया। पैनल डिस्कशन में भारत के मौजूदा इकॉनोमिक्स अाउटलुक पर चर्चा की गई। छोटे उद्योग कैसे समाज व देश में प्रगति ला सकते हैं। इससे अवगत कराया गया। इसमें स्लैजहेमर ऑयल टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी प्रदीप मोहंती ने समय के अनुसार बदलने पर जोर दिया।

9

उन्होंने कहा कि दुनिया से कदमताल करने के लिए जरूरी है कि आधुनिक मशीनरी आदि का उपयोग किया जाए। फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक्स प्रेसीडेंट रमेश झंवर ने एमएसएमई सेक्टर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतम चौधरी ने मौजूदा समस्याओं आदि से अवगत कराया। एमएसएमई सेक्टर सूक्ष्म, लघु, मध्यम इंटरप्राइजेज मौजूदा समय में सबसे अधिक रोजगार दे रहा है। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के ओएसडी गोिंवंद ने इस सेक्टर को बढ़ावा देने वाले योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं को उद्यमी फ्रेंडली बनाया जा रहा है। जिससे वे योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकें। औद्योगिक संगठनों ने इस सेक्टर में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उद्येग जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए उद्यमियों को सूर्या एनजीओ से सम्मानित किया। विक्टोरा ग्रुप के संस्थापक जी एस बांगा को उद्योग जगत अभी तक योगदान के लिए लाइफ टाइम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लघु उद्योग भारती फरीदाबाद को उद्योग जगत में बेहतर योगदान के लिए पुरस्कृत किया।

उद्यमी के बी दूबे, वी पी सिंह, आर पी पांडेय, मीना पांडेय, आर सी चौधरी, सरपंच नासिर खान, युवा उपन्यासकार विभा गोयल, राजीव रंजन, अभिषेक सिंघल, वरूण खत्री, मोहित झंवर, आदित्य चौधरी, कमल बजाज आदि को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।