January 20, 2025

भारत को बेल्जियम के हाथों 2-1 से मिली हार

New Delhi/Alive News : न्यूजीलैंड में खेले जा रहे रहे चतुष्कोणीय आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के पहले लेग के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. बेल्जियम ने भारत को 2-1 से जीता. बता दें कि टूर्नामेंट का मुख्य फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा.

एक चैनल के अनुसार बेलजियम ने खेल के चौथे ही मिनट में टॉम बून के गोल की मदद से मैच में बढ़त बनाई जिसे भारतीय टीमं ने 19वें मिनट में मंदीप सिंह के गोल से बराबर किया.

लेकिन इसके बाद तीसरे क्वार्टर में सेबैस्चियन डॉकियेर ने गोल कर बेल्जियम को 2-1 से आगे कर दिया, खेल के 58वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन बेल्जियन रक्षापंक्ति ने भारत को बराबरी नहीं करने दी.

फाइनल स्कोरलाइन 2-1 से बेल्जियम के पक्ष में रही. इससे पहले लीग स्टेज में भी भारत को बेल्जियम के हाथों 2-0 से हार मिली थी.