January 23, 2025

उद्योगपति नवीन सूद के घर, फैक्ट्री और निदेशकों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

Faridabad/Alive News: आयकर विभाग ने बुधवार को शहर के मशहूर उद्योगपति नवीन सूद और उनके निदेशकों के ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम ने फरीदाबाद में पहली कार्यवाही सेक्टर-24 की वीजी इंटरप्राइजेज कंपनी से शुरू की। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में वीजी फैक्ट्री से जुड़े लोगों और उनके कार्यालयों पर 25 जगह छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम सुबह फैक्ट्री के निदेशकों के घर, दफ्तर व वर्कशाप पर पहुंची। टीम ने मौके से जरुरी दस्तावेज, मोबाइल, लैपटाप, कंप्यूटर अपने कब्जे में ले लिये। यह कार्रवाई खबर लिखे जाने तक जारी रही। वीजी इंटरप्राइजेज कम्पनी फरीदाबाद शहर की पहली मारूति की वेंडर कम्पनी है जो आटो पार्ट्स बनाती हैं। दिल्ली एनसीआर में इसकी छोटी-बड़ी 25 से ज्यादा इकाईयां हैं।

आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में टैक्स में हेराफेरी कर सरकार को करोडों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर फरीदाबाद आयकर निदेशक यूनिट दो की ओर से टीम गठित की गई। इसमें गुरुग्राम और दिल्ली की आयकर टीमों को भी शामिल किया गया। सभी टीमों ने बुधवार सुबह सात बजे से एक साथ सभी ठिकानों पर छापा मारी की।

टीम सबसे पहले फैक्ट्री के मालिक नवीन सूद के सेक्टर-21बी स्थित कोठी पर पहुंची। इसके बाद वकील राजकुमार अग्रवाल और राकेश गुप्ता के सेक्टर-9 स्थित निवास पहुंची। इसके अलावा टीम फैक्ट्री के गुरुग्राम-दिल्ली के कार्यालयों पर पहुंची। टीम ने मौके पर मिले सभी लोगों के मोबाइल बंद करा दिए थे और टीम ने मोबाइल, लैपटाप, कम्प्यूटर कब्जे में ले लिये हैं। छापेमारी की सूचना शहर में फैली तो वीजी इंटरप्राइजेज और नवीन सूद से जुडे लोगों की दिनभर हवाईया उडी रही।