Lifestyle/Alive News : लगभग आधा फरवरी बीतने को आया है, लेकिन सर्दियां जाने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि, मौसम में ठंडक अब भी बरकरार है। ठंड के महीनों में अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप स्वादिष्ट तरीके से खुद को हेल्दी रख सकें, तो इससे अच्छा क्या ही होगा। हरे चने सर्दियों में स्वस्थ रहने के इन्हीं हेल्दी ऑप्शन में से एक हैं। हरा चना पोषण का एक पावरहाउस है, जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। आइए जानते हैं इसके कुछ हैरान कर देने वाले फायदों के बारे में
हरे चने में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसका मतलब है कि यह ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ने से रोकता है। यही वजह है कि यह डायबिटीज के मरीजों या ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखने के इच्छुक लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होता है।
हरा चना एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है। हरे चने का नियमित रूप से सेवन आपको सर्दी और फ्लू जैसी सामान्य बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है, जिससे आप सर्दी के मौसम में भी स्वस्थ बने रहेंगे।
हरा चना डाइटरी फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और कब्ज को रोकता है। अपनी विंटर डाइट में हरे चने को शामिल करने से पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिल सकती है और ठंड के महीनों के दौरान आमतौर पर होने वाली पाचन समस्याओं से राहत मिल सकती है।