November 16, 2024

111 नारियल फोड़कर नीलम-बाटा आऊटर पेराफेरी रोड़ का उद्घाटन

Faridabad/Alive News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के अनुरुप आज बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा ने क्षेत्र के सभी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े मौजुद लोगों से महत्तवाकांक्षी परियोजना नीलम-बाटा रोड़ से होते हुए आऊटर पेराफेरी रोड़ का 111 नारियल फुड़वाकर विधिवत रुप से उद्घाटन करवाया। इस दौरान किन्नर समाज से सिमरन चौधरी ने पहला नारियल फोड़ा और उसके बाद अन्य सामाजिक लोगों ने विधिवत रुप से इसकी शुरुआत की।
इस सडक़ के निर्माण में करीब 102 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह सडक़ बाटा चौक से नीलम चौक, नीलम चौक से भगत सिंह चौक, भगत सिंह चौक से बी.के चौक, बी.के चौक से हार्डवेयर चौक, हार्डवेयर से बाटा चौक तक बनेगी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम की मेयर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, हेमा बैंसला, सुभाष आहुजा स्थानीय सभी पार्षदों सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक  सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान क्षेत्र की बदहाल सडक़ों को सीमेटिंड बनवाने का वायदा उन्होंने जनता से किया था और आज अपने उसी वायदों को पूरा करते हुए उन्होंने क्षेत्र की सभी अंदर की सडक़ों को बनवाने के बाद अब शहर की प्रमुख सडक़ों के नवीनीकरण की शुरुआत कर दी है।
उन्होंने कहा कि बाटा चौक से शुरु हुई यह सडक़ क्षेत्र की प्रमुख सडक़ है। और यह सडक़ सात वार्डाे से होकर गुजरेती है, वहीं इस सडक़ से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर लोग आवागमन करते है। इस सडक़ के बनने से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी वहीं क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। दस मौके पर उन्होंने कहा कि नए साल की शुरुआत से ही क्षेत्र की सडक़ें जहां जगमग होगी, वहीं शहर की सुंदरता देखने लायक होगी। जो वायदा उन्होंने जनता से चुनाव के दौरान किए थे, उस पर उन्होंने खरा उतरने का प्रयास किया है। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से उन्होंने उन सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का काम किया था, जो लोगों की जरुरत थे।
इस अवसर पर अश्वनी त्रिखा एडवोकेट, सोहनपाल सिंह, राजकुमार वोहरा, जोगिंदर चावला, अमित आहुजा, संजीव भाटी, अंजू भड़ाना, पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला, कुलदीप तेवतिया, हरेंद्र भड़ाना, किरण चौधरी, बिशम्बर भाटिया, आनंदकांत भाटिया, राधेश्याम भाटिया, संजीव ग्रोवर, गोल्डी खालसा, गोल्डी सलूजा, एचएस मलिक, सरला विरमानी, दलजीत सिंह, राम कुमार तिवारी, ओमप्रकाश, रीटा गोसांई, शिवालय मंदिर के मंहत बंसतलाल, रामशरण भाटिया, बंटी भाटिया, प्रशोतलाल माटा, जगदीश भाटिया, अमित अरोड़ा, लक्ष्मण शर्मा, केसी शर्मा, मोहनलाल अरोड़ा, महेंद्र नागपाल, जोगेंद्र झाम, एमएल आहुजा, सलीम अहमद, ज्योति संघ, रीटा नवजीवन गोसांई, डा. आरएस वर्मा, डा. पुनीता हसीजा, रावल जी, आईजी अरोडा, मनजीत सिंह, मनमोहन सिंह, नितिन वर्मा, ऋषिपाल चौहान, अजय भाटिया, अमित चौधरी, धु्रव बत्रा, राधा नरुला, संजय शर्मा सहित मंदिरों, गुरुद्वारों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।