Faridabad/Alive News : शिक्षक ही देश के निर्माण मे अहम भूमिका निभाते है एवं जब तक शिक्षक नैतिक शिक्षा का अपने जीवन मे पालन नही करता तब तक वह विद्याथिर्यों को अच्छा नागरिक नही बना सकता। ये उदाहरण आज खंड शिक्षा अधिकारी अनिता शर्मा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन. एच.-5 फरदाबाद मे रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा उपायुक्त फरीदाबाद के मार्ग दर्शन मे 16 -18 नवम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय जूनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि सम्बोंधित करते हुए प्रकट किए।
उन्होने कहा कि मानवता की सेवा करना ही सच्ची पुजा एवं धर्म है। उन्होने कहा कि शिक्षक ही ऐसे बच्चे तैयार करते है जो सुखद एवं समृद्ध देश का निर्माण करने मे सहायक होते है। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी. बी. कथूरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद हर वर्ष इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करेगी। ताकि अधिक-से-अधिक शिक्षकों को भी प्रत्येक विषयो पर जागरुक किया जा सके।
रैडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित इस शिविर के उद्घाटन अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विघालय एन एच 5 की प्रधानाचार्या किरण कौषिक के अतिरिक्त रैडक्रास सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौषिक, सहायक पुरुषौत्तम सैनी, जितिन शर्मा, प्रवक्ता रतन सिहं आजाद, डा. एम. पी. सिहं भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।
रैडक्रास द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर के प्रथम दिन जिलें के 28 स्कूलों के 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उद्घाटन दिवस के अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण ने पांच दिवसीय जूनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के आगामी कार्यक्रमों के बारे मे बताया।
उन्होने बताया कि इस पाचं दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, भ्रूण हत्या, सडक़ सुरक्षा, एच.आई वी/एडस इत्यादी पर जागरुक किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य डा. एम. पी सिहं ने प्रतिभागियो को जूनियर रैडक्रास कौसंलर की भूमिक एवं रैडक्रास सोसायटी के बारे मे पूर्ण जानकारी दी। अंत मे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विघालय की प्रधानाचार्या किरण कौशिक ने इस प्रषिक्षण षिविर को उनके विद्यालय मे कराने हेतु रैडक्रास सोसायटी का आभार प्रकट किया।