January 11, 2025

गंदे नाले में तब्दील नगला और जवाहर कॉलोनी की सड़कें

Faridabad/Alive News : पिछले छह माह से भडाना चौक से हार्ड वेयर पहुचने वाली मेन रोड व 60 फुट से जवाहर कालोनी की मेन रोड गंदे नाले में तब्दील हो चुकी है। बारिश का पानी हो या गंदे नाले का पानी वो सड़को पर फेल होता है।

जिसकी वजह से आम लोगो को बहुत परेशानी होती है स्कूल जाने वाले बच्चो को प्रतिदिन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बात की ख़बर न तो नगर निगम अधिकारियो को है न कर्मचरियों को नगर निगम चुनाव के दौरान इन सडको से शहर एवं प्रदेश के कई बड़े नेता भी गुजरे है लेकिन पता नहीं इन सडको के अच्छे दिन कब आयेगे और कब ख़त्म होगी लोगो की मुसीबत।