September 30, 2024

वर्ष 2022 में पुलिस ने 59 गैंग के 130 आरोपियो को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच, और थाना पुलिस की कड़ी मशक्कत की बदौलत बीते वर्ष अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब रही है। इसके अलावा ईआरवी गाड़ियों का उपयोग नागरिकों की शिकायत प्राप्त होने के 5 से 15 मिनट में उनतक पुलिस की पहुंच उपलब्ध करवाना तथा शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ साथ मेडिकल सेवाओं के लिए किया जा रहा है। वर्ष 2022 में फरीदाबाद पुलिस ने अपराधिक मामलों में शामिल 59 गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 130 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2022 में लूट, डकैती, स्नैचिंग, चोरी इत्यादि के 269 मामलों में शामिल 59 गैंग का पर्दाफाश करते हुए इन गैंग के 130 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे आरोपियों के कब्जे से करीब 3 करोड़ 34 लाख रूपये बरामद किए गए है।

मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 50 हजार के 2 इनामी बदमाश सज्जन उर्फ गोलू व विकास उर्फ म्हाले, 25 हजार के 4 इनामी बदमाश नितिन, विशाल, श्यामलाल व शोएब तथा दस हजार के 11 तथा पांच हजार के 33 इनामी बदमाशों का नाम शामिल है। क्राइम ब्रांच 17 ने 12 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सेक्टर 30 ने 10, डीएलएफ ने 9, सीआईए 56 ने 8, ऊंचागांव ने 3, पीओ स्टाफ तथा सीआईए 85 ने 2 तथा सीआईए एनआईटी, बॉर्डर व कोतवाली थाने ने 1-1 मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है।