Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार, 17 जून को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें फरीदाबाद की छात्रा खुशी शर्मा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं जिले में निहारिका ने दूसरा और शिवानंद पाठक ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं हरियाणा में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 73.18 फीसदी विद्यार्थी ही पास हुए है।
क्या कहना है विद्यार्थियों का
खुशी शर्मा मच्छगर स्थित गीता पब्लिक स्कूल की छात्रा है और उन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 495 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह इसका श्रेय अपने माता- पिता और अध्यापकों को दे रही हैं। इस पर खुशी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि वह आगे आट्स स्ट्रिम से पढ़ाई कर यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती है और आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
इसके अलावा जिले में निहारिका कौशिक ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वह मंडावली स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल की छात्रा है। उन्होंने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 494 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। निहारिका अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता के साथ-साथ अपने स्कूल के अध्यापकों दे रही है। अपनी इस सफलता पर निहारिका का कहना है कि वह आगे साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहती है और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।
वहीं जिले में तीसरे स्थान पर एसएसएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल पल्ला का छात्र शिवानंद पाठक है। उन्होंने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 493 अंक प्राप्त किए है और वह इसका श्रेय अपने माता- पिता और स्कूल को दे रहे है। शिवानंद पाठक का कहना है कि वह साइंस स्ट्रीम से आगे की पढ़ाई करना चाहते है। लेकिन आईएएस बनना उनका सपना है।