January 24, 2025

जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने आप का साथ चुना

Faridabad/Alive News: आज हरियाणा के प्रसिद्ध रागनी गायकार रमेश कलवाडिय़ा, सूरज सिंह वालिया, बन्टी सिंह, भूपेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, अजय चौधरी, मदन श्रीवास्तव सहित दर्जनो युवको ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा।

जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो गरीब एवं आम आदमी के दर्द को समझती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्पष्ट और साफ छवि के ईमानदार नेता हैं, वो पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान देते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। फरीदाबाद में होने वाले निगम चुनावों में भी आम आदमी पार्टी भारी जीत हासिल करेगी। इस अवसर पर एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष राकेश प्रसाद, वार्ड नं 18 से प्रत्याशी पद के उम्मीदवार सागर अग्रवाल, संदीव राव अन्य मौजूद रहे।